अवैध रूप से भ्रमणशील वाहन बुलेरो नं0 UP77 R 6938 को किया गया सीज

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। शासन की शीर्ष प्राथमिकता है कि समाज अपराध मुक्त हो, अपराधियों पर नियंत्रण लगाया जाये और त्वरित कार्यवाही की जाये, इसी दिशा में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति के दिशा निर्देशों व सक्रियता से जनपद में अवैधरूप से भ्रमण कर रहे वाहन बुलेरो नं0 UP77 R 6938 जिस पर मजिस्ट्रेट, नीली बत्ती, हूटर, जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था, जिसका वाहन चालक रामजी यादव पुत्र दीवान सिंह यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी अन्ने निहुटा थाना शिवली में गिरफ्तार किया गया है।जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष सघन चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप ही यह घटना प्रकाश में आयी, बैरी तिराहे पर चेकिंग के दौरान समय 08ः30 बजे अभियुक्त को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया एवं नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियुक्त व वाहन को थाना शिवली पर दाखिल कर मु0अ0सं0 14/2024 अन्तर्गत धारा 420/170 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त रामजी यादव के विरुद्ध मु0अ0सं0 14/2024 धारा 420/170 भा0द0वि0 के अंतर्गत आपराधिक इतिहास दर्ज है।

Leave a Comment

× How can I help you?