थाना सिकंदरा प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह का विदाई समारोह मनाया गया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

रज्जाक कुरैशी

कानपुर देहात। थाना सिकंदरा प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह गरीबों के मसीहा का अचानक तबादला मूसानगर थाना प्रभारी के पद पर हो जाने पर विदाई समारोह मनाया गया
गौर तलब है की कानपुर देहात के मंगलपुर थाना से 12 जून 2023 को एसपी बी बी जी टी एस मूर्ति ने इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह का तबादला सिकंदरा थाने पर किया था। उल्लेखनीय है की लगातार इंस्पेक्टर ने अपराध पर अंकुश लगाने गरीबों की मदद कर मसीहा वन क्षेत्र में कार्य किया जिस कारण निष्पक्ष कार्य शैली से चर्चा में बने रहे और गरीब जनता ने सराहना की जैसे ही इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह की तबादले की खबर क्षेत्रीय जनता को लगी थाने में हुजूम उमड़ा पडाऔर फूल माला पहना कर विदाई समारोह मनाया गया इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनजीत दयाल उपनिरीक्षक चरन सिंह चौकी प्रभारी रसधान शोभित कटियार हेड मुहर्रिर उदयवीर सिंह दुर्गेश दुबे महिला कांस्टेबल साक्षी चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार शेषनारायण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?