किशोरों को बिना विलम्ब के न्याय मिल सके

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। बाल संप्रेक्षण गृह लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से किराए पर चल रहा है और अब उसको इटावा ट्रांसफर करने की योजना है जो कि कानपुर से 156 किलोमीटर की दूरी पर है जो कि बाल हितों के विरूद्व है। जिस क्रम में संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा श्रीमान् निदेशक महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ उ0प्र0, जिला  अधिकारी कानुपर नगर उ0प्र0, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड कानपुर नगर उ0प्र0, अध्यक्ष/सदस्य राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग नई दिल्ली, अध्यक्ष/सदस्य राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग लखनऊ उ0प्र0, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार लखनऊ उ0प्र0 से मांग की है। संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर के बाल संप्रेक्षण गृह को इटावा ट्रांसफर करने से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड सकता है जिसमें बच्चों की जुवेनाइल घोषणा, बच्चों के बयान व मामलों के निस्तारण में विलम्ब होगा, उपरोक्त समस्त कार्यो के लिए समयावधि अधिक लगेगी, उपरोक्त समस्त कार्यो के लिए यात्रा व्यय अधिक खर्च होगा, बच्चों के खाने -पीने, सहित उनकी समस्त जरूरतों को पूरा करने में समस्या होगी, बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन का अधिक व्यय होगा।
साथ ही उन्होने बताया कि कानपुर नगर केे बाल संप्रेक्षण गृह को इटावा ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए श्रीमान् निदेशक महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ उ0प्र0, जिलाधिकारी कानुपर नगर उ0प्र0, प्रधान मजिस्ट्रे किशोर न्याय बोर्ड कानपुर नगर उ0प्र0, अध्यक्ष/सदस्य राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग नई दिल्ली, अध्यक्ष/सदस्य राज्य बाल अधिकार एवं सरंक्षण आयोग लखनऊ उ0प्र0, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार लखनऊ उ0प्र0 से मांग की गई है। जिससे किशोर न्याय बोर्ड का कार्य बाधित न हो और किशोरों को बिना विलम्ब के न्याय मिल सके। जिससे साथ ही बाल हितों का हनन न हो सकें।

Leave a Comment

× How can I help you?