न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। शासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग, कानपुर देहात द्वारा अधिकृत सत्रह प्रदूषण जांच केंद्रों के द्वारा वाहनों के प्रदूषण जांच हेतु लिए जाने वाले प्रदूषण जांच शुल्क की दरें दिनांक 1 जनवरी 2024 से निम्नवत प्रभावी होंगी—–
पेट्रोल चलित दो पहिया वाहन के प्रदूषण जांच के लिए साठ रुपये, तिपहिया वाहन व चार पहिया वाहन(पेट्रोल/एल.पी.जी/सी.एन.जी) के लिए अस्सी रुपये तथा डीज़ल वाहन के लिए एक सौ दस रुपये का प्रदूषण जांच शुल्क लिया जाएगा।
01 जनवरी 2024 से पूर्व तक ये प्रदूषण जांच शुल्क पेट्रोल चलित दो पहिया वाहन के लिए पचपन रुपये,तिपहिया व चार पहिया वाहन ( पेट्रोल/एल.पी.जी./सी.एन. जी.) के लिए पचहत्तर रुपये और डीजल वाहन के लिए एक सौ पांच रुपये निर्धारित किया गया है।