42 निराश्रित गौवंशों को नन्दीशाला में संरक्षित किया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में डिप्टी सीवीओ डा०आईए सिद्दीकी की उपस्थिति में अकबरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सलावतपुर में ग्राम वासियों के सहयोग से करीब 42 निराश्रित गौवंशों को पड़कर अकबरपुर कान्हा गौशाला व नबीपुर नन्दीशाला में संरक्षित किया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी लालपुर नीरज सिंह, ग्रामीण जनों में शंकर यादव, छुटकी कुशवाहा, राम विनोद, ज्ञान सिंह, सेवाराम, बब्बू यादव, संदीप अजीत, श्याम सिंह विनीत कुमार, रोहित यादव, मुलायम, रामप्रकाश, बाबू सिंह, राजन सिंह यादव, पप्पू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?