बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाकर 02 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। जिला अधिकारी आलोक सिंह एव पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी एव सहायक श्रमायुक्त के मार्गदर्शन में थाना ए0एच0टी0यू0 के उप निरीक्षक राजेंद्र बाबू मय टीम हे0का0 देवेश कुमार यादव,का0 शुभम तोमर, म0 का0नेहा वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अभिनव कुमार पाण्डेय व अरविंद कुमार सोनकर व राजेश कुमार ,बाल संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा की संयुक्त टीम द्वारा थाना अकबरपुर, क्षेत्र में ‘‘बाल एवं किशोर श्रमिकों के अवमुक्तीकरण व पुनर्वासन हेतु *बाल श्रम उन्मूलन अभियान* चलाया गया । अभियान के दौरान समस्त प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों को बाल श्रम न कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये एवं बाल श्रम से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये कानूनी प्रावधानों तथा हेल्पलाइन नंबरों आदि के संबंध में बताया गया । संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 02बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया एवं सी0 डब्लू0 सी0 द्वारा बाल श्रम नियोक्ताओं को भविष्य मे बाल श्रम न कराने की चेतावानी देते हुये नियोक्ताओं के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी एवं बाल श्रमिकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?