न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। पुलिस महानिदेशक महोदय कानपुर जोन, कानपुर श्री आलोक सिंह व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात द्वारा थाना भोगनीपुर का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय के अभिलेख, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,थाना परिसर मे सीसीटीवी कैंमरो इत्यादि के बारे मे जानकारी ली गयी व अपराध रजिस्टर को चेक किया गया तथा विवेचनाओं के शीघ्र विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर नवनिर्माण कार्य का जायजा लिया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना भोगनीपुर के कस्बा पुखरायां में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों से वार्तालाप कर कुशल-क्षेम लिया गया व ड्यूटीरत कर्मचारियों को ड्यूटी सतर्कता व निष्ठा से करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।