एक्सपर्ट—
राजपुर। सटटी थाना क्षेत्र के अफसरिया की मडैय्या में एक युवती का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अफसरिया की मडैय्या गाँव निवासी अमर सिंह की पुत्री कंचन, अमर सिंह मजदूरी करने गये थे, खुश्बू उर्फ कंचन घर पर अकेले थी। दोपहर में स्कूल की छुटटी होने पर छोटी बहिन आरती ने देखा कि खुश्बू का शव कमरे की धन्नी में दुपटटे के सहारे लटक रहा है। बड़ी बहिन का शव फंदे पर लटकता देख आरती बदहवास होकर चीखने लगी शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हो गये। सूचना पर पिता अमर सिंह भी घर पहुचे और बेटी का शव देखकर बिलखने लगे। गृहस्वामी की सूचना पर पहुचे सटटी थानाध्यक्ष शिवशंकर ने गाँव पहुचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी जय देवी की कुछ बर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। उसकी चार पुत्रियाँ प्रियंका ( 20) मनीषा (18) खुश्बू उर्फ कंचन (16) आरती (14) के अलावा एक पुत्र नितिन (8) है। प्रियंका व मनीषा की शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।