11 लोगों पर की गई शांति भंग की कार्रवाई

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। शांति के संकटग्रस्त जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 11 लोगों की मंजूरी 151 सीआरपीसी के हिस्से में संयुक्त न्यायालय का समझौता प्रस्तुत किया गयाः- 1-थाना हुसैनगंज से 03 विभिन्न क्षेत्रों के विरोध में 151 सीआरपीसी के समर्थकों की मंजूरी

2-थाना मालवां से 151 सीपीपीसी के खिलाफ 01 की कार्रवाई।
3-थाना राधानगर से 01 पुलिस के खिलाफ 151 सीपीसीपी की कार्रवाई की गई।
4-थाना सु0घोष से 01 पुलिस के विरोध में 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
5-थाना जहानाबाद से 02 प्रदर्शनकारियों के विरोध में 151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई।
6-थाना असोथर से 03 प्रदर्शनकारियों के विरोध में 151 सीसीपीसी की कार्रवाई की गई।

*2. वाहन परिणामः–
02 वाहन से 1500 रु0 शमन शुल्क व 69 वाहन का परिवहन किया गया।

*3. फ़राई/वारंटी की गिरफ़्तारीः–
1. थाना मालवां से 01 नफ़र वारींती गिरफ़्तारी।

*4. पंचायत कार्यः–
1. थाना राधानगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामवा में दिनांक 24.09.2023 को प्रेम प्रसंग को लेकर छिपकली से लेकर फलस्वरुप नितेन्द्र कुमार रात्रि की मृत्यु हो जाने विषयक कथा घटना के सम्बन्ध में पंजीकरण अभियोग अ0सं0 236/23 धारा 304 में नामांकित कलाकार अजय कुमार पुत्र राधेलाल पनीर निवासी रामावा थाना राधानगर जिला फैजाबाद को आज दिनांक 25.09.2023 को थाना राधानगर पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर रवाना किया गया।
2. तेलंगाना क्षेत्रान्तर्गत मो तुराबअली का पुरवा में दिनांक 24/25.09.2023 को रात्रि मानसिक रूप से युवा स्वयं के माता-पिता पर आघात कर भय कर देने का परिणाम स्वरुप मां जमुना देवी की हो मृत्यु के संबंध में पंजीकृत अभियोग ए0एस0591 /23 धारा 302/307 भादवि में नामित अभियुक्त महेश पुत्र ननकू निवासी उषा को आज दिनांक 25.09.2023 को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

Leave a Comment

× How can I help you?