दवा लेने गए बुजुर्ग की कट गई जेब

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ वार्ता—

झंझक. झीझक में इलाज करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति प्रेम शंकर राजपूत निवासी ग्राम क्षेत्र थाना मंगलपुर आज अपनी बीमारी का इलाज करने अस्पताल गए थे। बीमार होने के कारण जेब काटने के दौरान वह सावधान नहीं रहा। यही कारण है कि जबब कतरों ने बुजुर्ग हुआ बीमार व्यक्ति की सफाई के साथ जेब जेब में रखे 4300 रुपए निकाले, बुजुर्ग व्यक्ति यह सब होता नहीं मिला और दवा लेकर घर की ओर चला गया रास्ते में बाजार से सामान की वजह से रुपए निकाले की जरूरत पड़ी लेकिन जेब में हाथ डाले बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी जेब को इस प्रकार से काटा गया रह गया। जेब कटे जाने की सूचना झीझक पुलिस चौकी में दी गई झीझक पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को नियुक्त किया और कहा कि आप घर जाइए जेब कतरे को पकड़ने जाने पर आपको बुलाए गए लोगों की पहचान कर ली जाएगी। मॉस्क पर पुलिस ने सेक्टर की तब तक जेब कतरा को भुगतान किया था।

Leave a Comment

× How can I help you?