थाना सिकंदरा में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। परगना अधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम एवं क्षेत्राधिकार सिकंदरा प्रिया सिंह की अध्यक्षता में थाना सिकंदरा में संपूर्ण थाना दिवस एवं आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में करीब चार दर्जन सभ्रांत लोगों ने भाग लिया। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना सिकंदरा के आगंतुक कक्ष में आगामी रक्षाबंधन दशहरा के पावन त्यौहार पर शांति व्यवस्था को लेकर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी सिकंदरा ने आगामी आने वाले त्योहारों पर हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों से शांति ढंग से त्योहार मनाने के दिशा निर्देश दिए। वहीं पर थाना दिवस पर साकिन बुजुर्ग निवासी नुसरत अली उर्फ पप्पू ने गाटा संख्या 124 में भूमि आवंटन 10 जून 1997 में प्रार्थी काफी लंबे अर्शे से काबिजदार है। लेकिन गांव सिकंदरा के कुछ दबंग दबंगई के बल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं व आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Leave a Comment

× How can I help you?