शराब के पैसे न देने पर युवक को पीटा

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। सटटी थाना क्षेत्र के मदारीपुर निवासी एक ग्रामीण को दबंगों को शराब पीने के लिए रुपये देने से इंकार करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज करके उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया है। मदारीपुर गाँव निवासी श्यामसुंदर ने पुलिस को बताया कि वह संदलपुर ब्लॉक के एक प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक है। मंगलवार को शाम सात बजे वह अपने खेत से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में गाँव निवासी कमल, आदर्श व शिवम मिल गये। तीनों ने उसे रोककर शराब पीने के लिए दो सौ रुपये मांगे। रुपये देने से इंकार करने पर आरोपी बौखला गए तथा लात घूसों से मारपीट कर दी, जिससे वह सड़क पर निढाल हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे पटककर सीने में लात घूँसों से मारपीट कर दी जिससे उसे गंभीर चोट आ र्गइं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसका क्षेत्र में दबदबा कायम है। फिलहाल सटटी पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

× How can I help you?