किसान दिवस का 18 जनवरी को होगा आयोजन, किसान ज्यादा से ज्यादा करें प्रतिभाग

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। उप कृषि निदेशक राम बचन राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को (राजकीय अवकाश की दशा में अगले कार्य दिवस पर ) किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार माती में पूर्वाहन 12ः00 बजे से किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों यथा उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र, अग्रणी बैंक मैनेजर, नेडा एवं फसल बीमा कम्पनी के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजित कर कृषकों की समस्याओं को निस्तारित करने के साथ-साथ उपस्थित कृषकों को विभागीय योजनाओं/ कार्यक्रमों एवं नवीनतम/उन्नत कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने का कार्य भी किया जाता है। माह जनवरी 2024 में किसान दिवस का आयोजन दिनॉंक 18.01.2024 को किया जायेगा। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध है कि आयोजित किसान दिवस में ससमय प्रतिभाग करें।

Leave a Comment

× How can I help you?