सीएसए में मकर संक्रांति के अवसर पर बांटे गए कंबल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में आज निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉक्टर विजय यादव द्वारा विश्वविद्यालय के नवीन दुग्ध प्रक्षेत्र एवं तिलहन शोध प्रक्षेत्र पर श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए। डॉ विजय यादव ने बताया कि वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए प्रक्षेत्र के श्रमिकों को लगातार कंबल वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यह पुनीत कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी जरूरतमंद की मदद करने करके सदैव ही आत्मिक सुख प्राप्त होता है। कंबल पाकर श्रमिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने विश्वविद्यालय के कुलपति की जमकर सराहना की व हृदय से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गेस्ट फैकल्टी डॉक्टर हेमंत कुमार व शोध छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?