सीएसए में पूर्व छात्राओं का हुआ मिलन समारोह

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में गृह विज्ञान संकाय के 1997 बैच की छात्राएं (एलुमनाई) गृह विज्ञानं संकाय के प्रांगण में एकत्रित हुई। इस रियुनियन प्रोग्राम में देश के विभिन शहरों से आयी 30 पूर्व छात्राओं ने भाग लिया, छात्राओं ने डा० मुक्ता गर्ग, अधिष्ठाता गृह विज्ञान संकाय एवं शिक्षिकाओं तथा स्टाफ से मुलाकात की। पूर्व छात्राओं ने कालेज शिक्षिकाओं के साथ अपने अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि पच्चीस साल पूरे होने पर हम ने व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से अपने पूर्व विद्यालय मे रीयूनियन का प्रोग्राम बनाया। इसमें बड़ोदरा, छत्तीसगढ़, मुम्बई, दिल्ली, दूर दूर से आयी सभी पूर्व छात्राएं अपने सभी साथी संगियों के साथ मिलकर भाव विभोर हुईं। सभी ने कालेज की एवं अपने हास्टल के पुराने दिनों को याद किया एवं कालेज, कैलाश भवन आदि का भ्रमण किया तथा कालेज में हुए बदलाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी छात्राओं ने अपने बैच मित्रों एवं शिक्षिकाओं के साथ ग्रुप फोटो ग्राफी की एवं अपने अपने मोबाइल में यादों के पलों को संजोया, कार्यक्रम के अन्तिम पलों में पूर्व छात्राओं द्वारा रियुनियन के अनुभवो को बताया। इस अवसर पर कालेज की श्रीमती रेनू एवं डा० रितु पाण्डेय ने भी अपने अपने अनुभव बताये। डॉ. मुक्ता गर्ग ने कहा कि इस विश्विद्यालय में उनके द्वारा पढाया गया यह प्रथम बैच है। छात्राएं अपनी सभी पूर्व शिक्षिकाओं से मिल कर बहुत खुश हुई। दीप्ती, शिल्पी, ऋतू, शुभा एवं सभी छात्रओं ने अधिष्ठाता ग्रहविज्ञान, एवं सभी स्टाफ का धन्यवाद किया।

Leave a Comment

× How can I help you?