न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वित्त नियंत्रक पद पर आज दिनेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है।उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारी श्री दिनेश कुमार मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी निर्यात निगम लखनऊ को तत्काल प्रभाव से वित्त अधिकारी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर का अतिरिक्त प्रभार बिना किसी अतिरिक्त वेतन, भत्ते के दिए जाने के उत्तर प्रदेश की श्री राज्यपाल ने आदेश प्रदान किए हैं। उन्होंने आज तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक पद का प्रभार डॉ पीके उपाध्याय से से ले लिया है।