सीएसए के प्रसार निदेशालय में अन्न दाताओं का हुआ सम्मान

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, दिलीपनगर के संयुक्त तत्वाधान में प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में एक विशाल किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा चौधरी साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय किसान सम्मान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस किसान सम्मान दिवस के अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने समस्त सम्मानित किसानों एवं महिला किसानों को बताया कि चौधरी साहब किसानों के सच्चे हमदर्द थे।किसानों की तकलीफों को वे अपनी तकलीफ समझते थे।किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं को आज भी याद किया जाता है। सह निदेशक प्रसार डॉ पीके राठी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा कृषि विकास में योगदान विषय पर किसान भाइयों को विस्तार से जानकारी दी। प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश कुमार द्वारा भी किसानों को चौधरी साहब के कृषि में योगदान विषय पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर पीके उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।उन्होंने कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान भाइयों को सम्मानित किया।केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. ख़लील खान ने मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन विषय पर जानकारी दी।डॉ अरुण कुमार सिंह ने उद्यानिकी फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।गृह वैज्ञानिक डॉ. निमिषा अवस्थी ने किचन गार्डन के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर चंद्रशेखर कृषक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह समेत प्रगतिशील किसान चरण सिंह यादव, छुन्ना सिंह,राम आसरे सहित कुल जनपद कानपुर देहात एवं नगर के 12 किसानों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इन किसानों के द्वारा खाद्यान्न, पशुपालन, उद्यानिकी फसलों की खेती एवं तकनीकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर पर अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में एमएससी एवं पी एचडी की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने प्रतिभा किया।इस अवसर पर डॉक्टर कौशल कुमार, डॉक्टर लोकेंद्र सिंह, डा श्वेता यादव, डा एन लारी,डॉक्टर एसएल वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?