न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। विश्व विद्यालय के स्कूल आफ बिज़नेस मैंनेजमेंट विभाग के सहायक आचार्य
डा विवेक सिंह सचान जी द्वारा व्याख्यान दिया गया, इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव डॉक्टर पी .के . उपाध्याय ने सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सतत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ विवेक सिंह सचान ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें अपने लक्ष्य का अपनी क्षमताओं के अनुसार निर्धारण कर सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। अपने ज्ञान ,कौशल और योग्यता में वृद्धि करते हुए न केवल नौकरी पाने का प्रयास करना चाहिए बल्कि उद्यमी बनकर दूसरों को नौकरी देने का भी प्रयास करना चाहिए| इस अवसर पर एग्री बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के डॉ अंशु सिंह सेँगर ने बताया कि यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम तीन दिन चलेगा जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमे रजिस्ट्रार डा पी. के. उपाध्याय, सी. एस. ए. के ए. बी. एम.विभाग के डा अंशु सिंह सेंगर, डा नीतू, डा विवेक कटियार, डा सौरभ सोनकर व सभी छात्र मौजूद रहे ।
