न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद क़ृषि विश्व विद्यालय के एग्री-बिज़ीनेस मैंनेजमेंट विभाग मे अकादमिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे एम. बी. ए. के छात्रों को नई शिक्षा नीति व क़ृषि शिक्षा, व्यवसाय प्रबंधन, व तकनीकी शिक्षा की जानकारी दी गयी। कुलपति डा आनंद कुमार सिंह जी ने बच्चो को बेहतर से बेहतरीन करने के टिप्स दिए वही गेस्ट ऑफ़ स्पीकर डा प्रवीण कटियार (प्रॉक्टर सी. एस. जे. एम. विश्व विद्यालय ) ने वैलनेस और वेल बीइंग लाइफ के बारे मे बताया। उन्होंने शिक्षा को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए 08 घंटे पढ़ने 08 घंटे सोने और 08घंटे खेलने के फॉर्मूले को उतारने के लिए बताया। डा सी. एल.मौर्या डीन कृषि संकाय ने स्वागत परिचय कराया, डा नीतू ने विभाग की विषयवार प्रस्तावना डा अंशु सिंह सेंगर सभी अथितियों का शाल व मोमेंटो देकर स्वागत किया व विभाग की तरफ से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे डारेक्टर रिसर्च डा पी. के. सिंह, डायरेक्टर सीड डा विजय यादव, डायरेक्टर साग भाजी डा रामबटुक सिंह, डा अनिल सचान, डा विवेक कटियार, डा सौरभ सोनकर, डा अभिनव सिंह, डा शक्ति सिंह व एम. बी. ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र मौजूद रहे।