न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में वानिकी एवं कृषि महाविद्यालय कानपुर के छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एसपी सिंह ने एडमिशन आउट रीच एवं ग्रीन बजटिंग तथा एनवायरमेंट अकाउंटिंग विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। ताकि उच्च शिक्षा में प्रवेश कैसे लिया जाय व पर्यावरण सुरक्षा करते हुए रोजगार का अवसर ढूंढा जाए व आय में वृद्धि की जाए। इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ मुनीष कुमार ने छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत 2047 पर देश के युवा किस प्रकार से अपना योगदान दे सकते हैं और हम 2047 में कैसा भारत देखना चाहते है। इस विषय पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी एल मौर्य ने छात्रों को प्रेरित किया कि किस प्रकार से छात्र विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभायेंगे। साथ में डॉ सर्वेश कुमार तथा अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखें।