न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में परास्नातक (कृषि) एवं पीएचडी अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के छात्र छात्राओं हेतु राष्ट्रीय किसान दिवस के पूर्व दिनांक 22 दिसंबर 2023 को एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ आरके यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।